सड़क पर उतरे किसान, अब होगा गन्ने का मूल्य घोषित?
- किसानों में आक्रोश, गन्ने का मूल्य नहीं हुआ घोषित
- मेरठ कमिश्नरी पर किसानों का प्रदर्शन
- मार्च में दिल्ली घेरेंगे किसान: राकेश टिकैत
- 14 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
आज किए गए प्रदर्शन के आह्वान पर भाकियू के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना दे रहे हैं।
किसान सेंकडों की संख्या में एकजुट होकर मेरठ कमिश्नरी पर धरना देने पहुंचे साथ ही अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इन लोगों ने सरकार पर किसानों की समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे अरसे से किसान गन्ने की बढ़ोतरी का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। वहीं दूसरी तरफ नलकूपों पर लग रहे मीटर का भी वह लोग विरोध कर रहे हैं। आवारा पशुओं का भी कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा जो फसलें खराब कर रहे हैं।राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये धरना तो महज़ एक ट्रेलर है उस धरने का जो मार्च महीने में दिल्ली में होने जा रहा है।
(विस्तार से देखिये👇)