फडणवीस सरकार चली योगी की राह,लव जेहाद पर बनेगा कानून
BREAKING उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

फडणवीस सरकार चली योगी की राह,लव जेहाद पर बनेगा कानून

Spread the love
50 Views

महाराष्‍ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार भी उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की राह पर चल निकली है। प्रदेश सरकार जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए कानून बनाने की तैयारी में जुट गयी है। इसके लिए महाराष्‍ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) की अगुआई में सात सदस्‍यीय कमेटी बनाई जाएगी जो प्रस्‍तावित लॉ के कानूनी पहलुओं का अध्‍ययन करेगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी, जिसके बाद नए कानून का मसौदा तैयार किया जाएगा। कमेटी अन्‍य राज्‍यों में बने इस तरह के कानून का अध्‍ययन भी करेगी।

सरकार की ओर से जारी गवर्नमेंट रिजोल्‍यूशन के अनुसार, कमेटी राज्‍य की मौजूदा स्थितियों का जायजा लेगी और उसके अनुसार लव जिहाद से जुड़ी शिकायतों से निपटने के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे।

इस बीच, महाराष्‍ट्र के मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर मंगल प्रभात लोढा ने जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का फैसला लेने के लिए मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्‍यवाद दिया है। लोढा ने लव जिहाद कानून बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कई उदाहरण भी दिए। उन्‍होंने कहा, ‘श्रद्धा वाल्‍कर की हत्‍या आफताब अमीन ने कर दी थी। इकबाल शेख ने रुपाली चंदनशिवे को मौत के घाट उतार दिया था। निजाम खान ने पूनम क्षीरसागर की हत्‍या कर दी थी। यशाश्री शिंदे का मर्डर दाउद शेख ने किया था। मलाड की सोनम शुक्‍ला की हत्‍या शाहजीब अंसारी ने कर दी थी।  महाराष्‍ट्र के मंत्री ने आगे कहा कि इन सब घटनाओं को देखते हुए कोई लव जिहाद के मसले को कैसे झुठला सकता है।

जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद कानून बनाने के लिये बनायी गई कमेटी के महाराष्‍ट्र के डीजीपी अध्‍यक्ष होंगे। उनके अलावा इस कमेटी में महिला बाल विकास विभाग, अल्‍पसंख्‍यक विभाग, लॉ डिपार्टमेंट, सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट, स्‍पेशल असिस्‍टेंट डिपार्टमेंट्स के सेक्रेटरी और होम डिपार्टमेंट के डिप्‍टी सेक्रेटरी बतौर सदस्‍य शामिल होंगे। कमेटी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के अलावा अन्‍य राज्‍यों में बने लव जिहाद कानून का भी अध्‍ययन करेगी। इसके बाद कमेटी जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए बनाए जाने वाले कानून पर अपनी सिफारिश देगी।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/