सही काम नहीं करेंगे तो अफसरों को पब्लिक के जूतों से पिटवाऊंगा-संगीत सोम
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की आहट के बीच भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। बीते दिवस एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को मोबाइल पर पूर्व विधायक ने जमकर धमकाया था। यहां तक कहा था कि ऑफिस से उठाकर लाऊंगा तुम्हें । दिमाग ठीक कर दूंगा। दिमाग खराब हैं तुम्हारे, तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे, शरम नहीं आ रही तुम्हें तुम किससे बात कर रहे हो। आज मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आए संगीत सोम ने कहा जो अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे उन्हें पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा।
दरअसल, रविवार को मूंढापांडे में क्षत्रिय स्वाभिमान एवं हित चिंतन समारोह का आयोजन किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संगीत सोम ने भाषण की शुरुआत अपने एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए की। उन्होंने कहा कि मेरे एक अधिकारी को धमकाने का वीडियो वायरल है। मेरी जगह कोई और नेता होता तो कह देता कि ये मेरा वीडियो है ही नहीं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।
संगीत सोम बोले कि मुझसे पत्रकार पूछते हैं कि आपने इस अधिकारी को धकमाया तो मैं कहता हूं कि हां धमकाया। लेकिन आज कह रहा हूं कि कम धमकाया। अगर कानून का पालन नहीं करेंगे और सही से काम नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूते से भी पिटवाऊंगा।
संगीत सोम ने क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा की वे कमजोरी की बाते ना करें। हमने तो देश को अखंड भारत बनाने के लिए अपनी जमीन और किले तक दान कर दिए है। चंद गुंडों या चंद लोग इस देश को बांटने की जुर्रत करेगा तो उसे ऐसा करने नही देंगे। आज मैं जिस स्थिति में हूं, उसमें किसी का एहसान नहीं है। भगवान के बाद किसी का एहसान है तो क्षत्रिय समाज का एहसान है। मुझे दिक्कत तो तब भी नहीं हुई जब सपा की सरकार थी।
मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए संगीत सोम बोले- जब मुजफ्फरनगर में बहन-बेटियों की आबरू से खिलवाड़ की कोशिश हुई, गायों को काटना शुरू हुआ और एकतरफा दंगे शुरू किए गए तो हम जवाब देने के लिए खड़े हुए। ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया। हमारी रगो में जो खून है वो इसी बात का है। हमारा खून यही कहता है कि हम उस वर्ग में पैदा हुए हैं, जहां हमें यही संस्कार मिले हैं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/