परमजीत हत्याकांड के दो अभियुक्तों से मुठभेड़,पैर में लगी गोली
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

परमजीत हत्याकांड के दो अभियुक्तों से मुठभेड़,पैर में लगी गोली

Spread the love
52 Views
  • दो अप्रैल को हुई थी परमजीत गुल्ला की हत्या
  • दो बदमाशों से सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़
  • छंग्गा उर्फ बलवीर व फौता मुठभेड़ में घायल
  • दोनों के पैर में लगी है गोली, कराया गया भर्ती
  • कांस्टेबल के हाथ में लगी है गोली-एसपी देहात
  • इन समेत सात लोगों को किया गया था नामजद

मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को परमजीत उर्फ गुल्ला की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इन दोनों की ही पहचान छंग्गा उर्फ बलवीर पुत्र बच्चन सिंह और फौता उर्फ मनमीत पुत्र कालू उर्फ अवतार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों पर ही 25 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

दरअसल, 2 अप्रैल को लतीफपुर हस्तिनापुर में परमजीत उर्फ गुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में मृतक परमजीत के भाई साजन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें प्रभू सिंह पुत्र कपूरा सिंह, बलबीर सिंह छग्गा पुत्र बच्चन सिंह, फौता उर्फ मनमीत पुत्र कालू उर्फ अवतार सिंह, हैप्पी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, दिलदार सिंह पुत्र राजू, सतनाम सिंह पुत्र राजू, दर्शन सिंह पुत्र वीर सिंह समेत 7 लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी।