पोरबंदर से दो हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त,पांच विदेशी तस्कर गिरफ्तार
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

पोरबंदर से दो हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त,पांच विदेशी तस्कर गिरफ्तार

202 Views

गुजरात के पोरबंदर से 3132 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। जब्तीकरण की यह कार्रवाई गुजरात ATS, नेवी और सेंट्रल एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन के तहत मंगलवार को की गई। बरामत ड्रग्स की कीमत दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले पांच विदेश पैडलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी होने की संभावना जताई गई है।

दरअसल, गिर सोमनाथ पुलिस ने हाल ही में  वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही थीं। इस ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती है। 3300 किलो ड्रग्स की पैडलिंग कर 5 विदेशी पैडलर्स ईरानी नांव में सवार थे। उन्होंने मंगलवार देर रात को पोरबंदर समुद्र तट पर लाया गया। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों के बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की संभावना है।

बता दें कि पांच दिन पूर्व ही वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ की हेरोइन मछली पकड़ने वाली नाव में पकड़ी गई थी। इसके साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल ATS, गिर सोमनाथ SOG, LCB, FSL और मरीन पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशामुक्त भारत के अभियान में यह एक बड़ी सफलता है। NCB, नौसेना और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में 3132 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई है। यह सफलता हमारे देश को नशामुक्त करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का सबूत है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *