डाउन टाउन एकाएक ही समाया धुएं के गुबार में 
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

डाउन टाउन एकाएक ही समाया धुएं के गुबार में 

Spread the love
119 Views
  • डाउन टाउन एकाएक ही समाया धुएं के गुबार में 
  • चारों तरफ मच गयी अफरातफरी
  • खिड़की से कंधे व रस्सी की सहारे निकाले गये फंसे लोग
  • जिसने भी देखा वह अवाक रह गया, आखिर हो क्या रहा
  • आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कराई थी माक एक्सरसाइज 
  • मॅाक ड्रिल का पता चला तो राहगीरों ने ली राहत की सांस 

मेरठ गंगानगर स्थित डाउन टाउन मॅाल में आज सुबह एकाएक ही धुएं का गुब्बार उठ गया। फायर बिग्रेड व अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो उठी थी। धुएं के बीच ऊपरी मंजिल में फंसे बेहोश लोगों को रस्सी के सहारे टांग कर नीचे लाया जा रहा था। उधर से जो भी निकला और जिसने भी यह नजारा देखा, वह अवाक रह गया।

समझ नहीं आया कि यह क्या और क्यों हो रहा है। देखते ही देखते वहां भीड़ का जमावड़ा हो गया। लेकिन कुछ ही समय बाद यह भी समझते देर नहीं लगी कि डाउन टाउन में अग्नि संबंधी माक ड्रिल का यह एक हिस्सा मात्र है तो लोगों ने राहत की सांस ली।

डाउन टाउन में मॅाक ड्रिल देखते हुए डीएम दीपक मीणा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
डाउन टाउन में मॅाक ड्रिल देखते हुए डीएम दीपक मीणा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इसी क्रम में सेंट जोजफ इंटर काेज में भूकंप संबंधी जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन वेदव्यासपुरी में अग्नी सुरक्षा व भूकंप संबंधी मॅाक ड्रिल का आय़ोजन किया गया।

डाऊन टाऊन में मॅाक ड्रिल। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
डाऊन टाऊन में मॅाक ड्रिल। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

दरअसल, प्रदेश के 35 जिलों में आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह माक एक्सरसाइज कराई गई। मेरठ में पांच स्थानों पर यह की गई।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *