चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले मेरठ के चिकित्सकों ने दिया हरिकांत अहलूवालिया को समर्थन
उत्तर प्रदेश मेरठ

चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले मेरठ के चिकित्सकों ने दिया हरिकांत अहलूवालिया को समर्थन

Spread the love
134 Views

मेरठ। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के बैनर तले मेरठ क्षेत्र के चिकित्सकों ने एक स्वर में मेयर पद प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया को समर्थन देने की घोषणा कर दी। इससे पूर्व सम्मेलन में हरिकांत अहलूवालिया को समर्थन देने पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और अंत में इसकी विधिवत घोषणा कर दी गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल। First Byte.tv
सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल First Byte.tv

आईएमए हाल में आयोजित सम्मेलन में भाजपा मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया के साथ ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल और धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सीमा प्रधान को चुनाव मैदान में उतार कर हरिकांत अहलूवालिया के रास्ते आसान कर दिये ह ै। पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय संयोजक डा.हिमानी अग्रवाल ने कहा कि मेरठ के सभी चिकित्सकों व प्रबुद्ध नागरिकों का मत मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया और भाजपा पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में ही जायेगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि  सभी को एकजुट हो हरिकांत अहलूवालिया को जिता कर भाजपा को मजबूत बनाना है।

मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया. डा हिमानी अ्ग्रवाल व ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर। FirstByte.tv
मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया. डा हिमानी अ्ग्रवाल व ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर। FirstByte.tv

भाजपा एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तरह सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश व देश का विकास कर रही है, वह देखने लायक है। अब मेरठ समेत प्रदेश के सभी निगमों में भाजपा प्रत्याशी को जिता कर डबल इंजन सरकार में तीसरा इंजन और जोड़ देना है। एमएलसी धर्मेंद्र  भारद्वाज ने कहा कि सभी वर्गों के मिल रहे सहयोग व समर्थन के चलते हरिकांत अहलूवालिया का मेयर बनना सुनिश्चित है।

इस मौके पर कैंट  विधायक अमित अग्रवाल, क्षेत्रीय सह संयोजक स्वयं सेवक अभियान डा. जेवी चिकारा,भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, डा. आशु मित्तल, डा.मनोज गोयल, डा.अक्षय शर्मा,डा.तनुराज सिरोही व चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा राजकुमार बजाज मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यश्र डा. सुशील गुप्ता ने की जबकि संचालन डा.आलोक अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *