पीएम श्री स्कूल रजपुरा में डीएम को मिली कई खामियां, चेतावनी
उत्तर प्रदेश मेरठ

पीएम श्री स्कूल रजपुरा में डीएम को मिली कई खामियां, चेतावनी

21 Views
  • शिक्षा का स्तर निम्न पाने पर हुए डीएम नाराज
  • शिक्षिकों से पूछा-क्यों न निलंबित कर दिया जाये
  • कक्षा सात आठ के बच्चे नहीं सुना पाये पहाड़े
  • अंग्रेजी ज्ञान पर भी हुई स्कूल की किरकिरी 

नवनियुक्त जिलाधिकारी डा.वीके सिंह का आज प्राथमिक स्कूलों का पहला निरीक्षण था, और पहले ही दिन पीएम श्री स्कूलों की दशा व शिक्षा का स्तर उन्हें निम्न मिला। कक्षा सात और आठ के बच्चों से पहाड़े पूछे गये। जो जवाब बच्चों ने दिये उसके बाद जिलाधिकारी को कहना पड़ गया कि क्यों न इस क्लास के शिक्षकों को निलंबित कर दिया जाये। डीएम ने कड़े शब्दों में 15 दिन का समय देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में शिक्षा का स्तर नहीं सुधरा तो सभी कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहें।

दरअसल, जिलाधिकारी डा.वीके सिंह आज पीएम श्री के लिए चयनित एवं अनुदान प्राप्त करने वाले ब्लॉक रजपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय राली चौहान निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधराने की दिशा में अपेक्षित प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। शिक्षिका अनु चौधरी व डा.नीरज तोमर को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया गया। बता दें कि इनकी क्लास मे बच्चे पहाड़े तक अच्छे से नहीं सुना पाये। इसके अलावा पैरेट व पीकॉक की स्पेलिंग बताने में भी बच्चे असमर्थ रहे थे।

यह भी देखने में आया कि इस दौरान  शिक्षिका नीरज तोमर ने डीएम के सामने बच्चों को इस पर हड़काने की कोशिश की। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। स्कूल परिसर में  साफ सफाई न होने पर इंचार्ज शिक्षिका पूनम राणा को न केवल डीएम ने बल्कि बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने भी 15 दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने की कड़ी चेतावनी दी।

डीएम जब जूनियर विद्यालय पहुंचे तो कक्षा 7 और कक्षा 8 को एक साथ आधारशिला लैब में बैठा रखा था ‌। छात्र संख्या बेहद कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई।

बताया जा रहा है कि कार्यवाहक इंचार्ज पूनम राणा ने दो माह पूर्व जमी जमाई व्यवस्था को भंग कर नयी व्यवस्था बनायी है। इस पर उठे सवालों को देखते हुए बीएसए आशा चौधरी ने जांच बैठा दी है। हालांकि यह रिपोर्ट भी आये हुए करीब एक माह हो गया है। जिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/