कला और हुनर के जरिए कलाकार छोड़ सकते है समाज पर अमिट छाप: डॉ. राजकुमार सांगवान
- इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स मोदीनगर में दीपावली कला प्रतियोगिता
- संस्कार भारती मेरठ महानगर ने किया संयुक्त आयोजन
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान रहे मुख्य अतिथि, - प्रतियोगिता विजेताओं का सम्मानित किया गया
मेरठ। इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स (आइफा) मोदीनगर में इंस्टीटयूट एवं संस्कार भारती मेरठ महानगर की ओर से संयुक्त रूप से दीपावली कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि कला और हुनर का मिश्रण करके कलाकार समाज ही नहीं बल्कि आम लोगों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ सकते है। युवाओं में स्किल्ड डवलपमेंट की तरफ ले जाते हुए उन्हें संवारने और हुनर को निखारने का जो प्रयास इंस्टीट्यूट में हो रहा है, वह सराहनीय है।
इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स (आइफा) मोदीनगर में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कला प्रतियोगिता उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती मेरठ महानगर संरक्षक प्रोफेसर बीएस यादव, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती महानगर मेरठ महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश, शीलवर्धन, प्रिंसिपल छाया पब्लिक स्कूल मोदीनगर डॉ. अरुण त्यागी, लंदन से आए रॉयल ड्राइंग स्कूल के शिक्षक प्रोफेसर नैंसी चार्ल्स, प्रोफेसर जॉर्डन कुक, प्रोफेसर तृष्णा रेहान, प्रोफेसर लुका गुआरिनो एवं प्रोफेसर बेन विलियम्स ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद अतिथियों ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एवं संस्कार भारती महानगर मेरठ के संयुक्त तत्वाधान आयोजित दीपावली कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग सात श्रेणियों में बनाई रंगोली, मटका पेंटिंग, थाल सज्जा, दर्पण सज्जा, श्री गणेश नारियल एवं मोदी मंदिर की कलाकृतियां को देखा और कलाकारों की सराहना की। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं विदेशी (लंदन) के शिक्षकों ने बारीकी से देखा और कलाकृतियों के बारे में पूछा और उनकी भरपूर प्रशंसा की।
संस्थान के सभागार में संस्थान के मैनेजर डॉ संघर्ष शर्मा ने मुख्य अतिथि सासंद डॉ. राजकुमार सांगवान एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। संस्कार भारती महानगर मेरठ की ओर से विजेता प्रतिभागियों को सांसद डॉ. राजकुमार सागवान एवं संस्कार भारती मेरठ महानगर महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश, डॉ. बीएस यादव, संस्थान के डायरेक्टर एसके राय के कर कमलो से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता छात्र-छात्राओं में अंजलि सिरोही, मेघा दीक्षित, आदित्य वर्मा , आयुषी, चसिका नागर अनुष्का, रुचि पाल, नम्रता शर्मा, गर्विता, भूमी, आदित्य, पीयूष, निधि, तनुष्का, संजना, राशि एवं शिवम माधरे रहे।
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की बहुत प्रशंसा की और उन्होंने बताया में कला क्षेत्र में अपार संभावनाएं यदि छात्र छात्राएं मेहनत और लगन से काम करें तो बहुत ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। कहा कि जिस तरह से प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में यहां छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर को प्रदर्शित किया, वह आपने आप में मिसाल है और इसका श्रेय इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स मोदीनगर को जाता है। संस्कार भारती मेरठ महानगर ने बच्चों को हुनर दिखाने का मौका मंच देकर किया और मुख्य अतिथि के रूप मे उन्हें बुलाया, इसके लिए संस्कार भारती मेरठ महानगर की महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश का आभार जताया।
कहा कि संस्थान जिस तरह से कला के क्षेत्र में युवाओं को तैयार कर रहा है, वह कार्य सराहनीय है। अंत में संस्थान के डायरेक्टर एस के राय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं प्रदर्शनी को देखने आए शिक्षकों, विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। दीपावली कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए संस्थान के भोतेंद्र कुमार, अमित कुमार बंसल, प्रीति शर्मा, डॉ. रूचि विद्यार्थी, प्रशांत झा, नीलांजना चौहान, दीपांशु, शीतल, कविता का भरपूर सहयोग रहा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/