फूलबाग कॉलोनी के युवक दिव्यांश ने दी मौत को मात
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

फूलबाग कॉलोनी के युवक दिव्यांश ने दी मौत को मात

88 Views
  • अल्टो कार ने युवक दिव्यांश को मारी टक्कर
  • अल्टो कार ने दिव्यांश के ऊपर से दोनों टायर उतार दिए
  • दिव्यांश कई गम्भीर चोटें आई हैं,खतरे से बहार है दिव्यांश
  • मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है

फूलबाग कॉलोनी के हंस चौराहे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जिस वक्त एक अल्टो कार ने फूलबाग कॉलोनी के युवक दिव्यांश को टक्कर मार दी ,टक्कर मारने के बाद अल्टो कार ने दिव्यांश के ऊपर दोनों टायर उतार दिए वही युवक के साथियों ने मिलकर उसको लोकप्रिय में भर्ती कराया । बता दे दिव्यांश के कुछ दोस्त भी उसके साथ रोड पर खाना खाकर टहल रहे थे तभी दिव्यांश ने जैसे ही रोड पार की तो एक अल्टो कार आई और उस को टक्कर मारकर उसके ऊपर दोनों टायर चढ़ाकर निकल गई गनीमत रही कि दिव्यांश को कई गम्भीर चोटें भी आई हैं। और अभी वह स्वस्थ की ओर है वही दिव्यांश के मित्रों ने बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी थी,उस कार की हेडलाइट भी बंद थी और वह अल्टो 800 कार थी, वही मौके पर कुछ युवकों ने गाड़ी का पीछा भी किया मगर गाड़ी हाथ ना सकी और बताया गया कि गाड़ी इतनी तेज थी,कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी का बैलेंस भी बहुत ज्यादा बिगड़ा हुआ था। हालांकि गाड़ी सवार युवक गाड़ी लेकर युवक भाग निकला गनीमत रहेगी युवक दिव्यांश को चोटे तो आई लेकिन युवक दिव्यांश ने मौत को मात दे दी, थानाध्यक्ष नौचंदी ने बताया कि एक्सीडेंट के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है गाड़ी व गाड़ी चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *