मतदाता स्वीप आइकन को मंडलायुक्त व डीएम ने किया सम्मानित
मेरठ

मतदाता स्वीप आइकन को मंडलायुक्त व डीएम ने किया सम्मानित

163 Views
मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को मतदाता आइकन सम्मान समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे ने मतदाताओं का आह्वान किया कि निर्धारित तिथि पर वह मतदान में अवश्य भाग लें। इससे पूर्व वह यह भी सुनिशचित कर लें कि मतदाता सूची में उनका नाम है।
समारोह का उद्घाटन करते हुए मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे व डीएम दीपक मीणा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
समारोह का उद्घाटन करते हुए मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे व डीएम दीपक मीणा। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
इससे पूर्व विकास भवन सभागार में स्वीप के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप गैलरी का मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र का यह बहुत बडा पर्व है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित है तथा 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा मतदान का अधिकार प्रदत्त है। लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी मतदाता अपने इस अधिकार का प्रयोग करें तथा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेरठ प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि जिला प्रशासन एवं मतदाताओ के सामूहिक प्रयास से इस बार वोट प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिलेगी।
यहां अधिकारियों द्वारा बनाये गये प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। समारोह के अंत में मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वीप आइकन कल्पना पांडेय को सम्मानित करते हुए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे
स्वीप आइकन कल्पना पांडेय को सम्मानित करते हुए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे    फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, सारथी वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कल्पना पांडेय सहित समस्त स्वीप आईकन उपस्थित रहे।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *