PAK मंत्री के विवादित बयान पर भाजपाइयों का प्रदर्शन
- मेरठ: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर बवाल
- मेरठ में बिलावल भुट्टो के बयान पर भाजपाइयों का प्रदर्शन
- प्रदर्शनकारी बिलावल का पुतला लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे
- पाक मंत्री ने ओसामा बिन लादेन से की पीएम मोदी की तुलना
PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर भाजपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया और बिलावल भुट्टो का पुतला लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा , मंत्री सोमेंद्र तोमर,जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और तमाम विधायक मौजूद रहे। इसी के साथ मुस्लिम समर्थक भी मौजूद रहे। दरअसल पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अमेरिका की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से की थी।पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है। साथ ही ये भी कहा कि , “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। मंत्री ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते कहा कि दोनों भारत के नहीं बल्कि RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। पाक मंत्री के इसी विवादित बयान का गुस्सा भाजपाइयों में भरा हुआ है।