1100 स्थानो पर छठ पूजा मनाने के लिए दिल्ली सरकार 25 करोड़ करेगी खर्च
BREAKING दिल्ली-एनसीआर

1100 स्थानो पर छठ पूजा मनाने के लिए दिल्ली सरकार 25 करोड़ करेगी खर्च

Spread the love
129 Views

एक बार फिर से दिल्ली सरकार छठ पूजा के आयोजन की तैयारियों में लगी हुई है। इस बार केजरीवाल सरकार राजधानी में 1100 से जगह पर छठ पूजा का आयोजन करेगी।

2.5 करोड़ खर्च कर सरकार 2014 में 69 स्थानों पर छठ पूजा मनाती थी। लेकिन इस बार 25 करोड़ रुपए खर्च करके दिल्ली सरकार के 1100 स्थानों पर छठ पूजा मनाएंगे। इस छठ पूजा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। CM अरविंद केजरीवाल कोरोना की तीव्रता कम हुई है कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है। इसलिए मास्क लगाकर रखना भले ही फाइन हटा दिया गया है लेकिन अपनी सुरक्षा अपने हाथ है।

इसी के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्योहार है। इस दिन धूमधाम से सब मिलकर इस त्यौहार को मनाएंगे और छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा भी करेंगे। कोरोना के चलते 2 साल से पूजा नहीं हो पाई। लेकिन हमारी सरकार में इस त्यौहार को भव्य रूप से बनाने का सिलसिला जारी है।

पहले दिल्ली में बहुत छोटे स्तर पर छठ पूजा मनाई जाती थी। 2014 के दौरान दिल्ली सरकार 2.5 करोड़ खर्च करके 69 जगह पर छठ पूजा मनाती थी। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी इस बार 25 करोड़ खर्च करके हम 1100 जगह पर छठ पूजा मनाएंगे। इसमें सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम है और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

हर साल की तरह टेंट ,साउंड सिस्टम, कुर्सी , टेबल ,एलईडी और स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा। वैसे तो दिल्ली में 24 घंटे बिजली है लेकिन उसे भी अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया है। इसी के साथ पानी और टॉयलेट का इंतजाम भी किया गया है। एंबुलेंस और बस स्टैंड का भी इंतजाम है ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *