एपेक्स हॉस्पिटल में बच्ची की मौत, हंगामा
-
एपेक्स हास्पिटल में बच्ची की मौत, हंगामा
-
गलत इंजेक्शन लगाने का परिजनों का आरोप
-
निमोनिया की शिकायत पर की थी बच्ची भर्ती
-
मेरठ में बढ़ रहे हैं लापरवाही के किस्से
-
बिना पूरी सुविधा चल रहे हैं कई हॉस्पिटल
मेरठ के एपेक्स हॉस्पिटल में एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की। परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत हुई है। बच्ची के मरने के बाद डर के कारण हॉस्पिटल स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ। हॉस्पिटल में काफी देर तक हंगामे के हालात बने रहे। परिजनों ने सीधा आरोप लगाया लोकल दवाइयां इस्तेमाल किये जाने की बात की गई तो वहां मौजूद चिकित्सक ने जवाब दिया कि वह यहां जनसेवा नहीं बल्कि व्यवसाय कर रहे हैं। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर हालात पर काबू पाया। देर रात दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया। जो परिजन हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का चीख चीख कर आरोप लगा रहे थे वे यह लिखकर दे गये कि उन्हें आगे कोई कार्रवाई नहीं करनी है। हास्पिटल मालिक अब्दुल सत्तार हैं।
(विस्तार से देखिये 👇)