गजब- साइबर क्रिमिनल ने यूपी के डीजीपी के नाम से बना डाले फर्जी एकाउंट
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर लखनऊ

गजब- साइबर क्रिमिनल ने यूपी के डीजीपी के नाम से बना डाले फर्जी एकाउंट

Spread the love
63 Views
जालसाजों के बढ़ते हौंसले देखिये कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से ही यू ट्यूब चैनल व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जालसाजी शुरू कर दी। ये जालसाज इसके जरिये जयपुर में हुए हादसे में घायलों के लिये आर्थिक मदद मांग रहे हैं। बकायदा क्यू आर कोड भी भेजा जा रहा है। लखनऊ में इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जालसाजों की करतूत सामने आने के बाद दारोगा गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है। इस अकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है।
गंभीर बात यह भी है कि साइबर ठगों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई है। ठगों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जालसाजों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/