जनसैलाब ने महाकुंभ में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी से उतारा
BREAKING उत्तर प्रदेश प्रयागराज मुख्य ख़बर

जनसैलाब ने महाकुंभ में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी से उतारा

Spread the love
100 Views

महाकुंभ में आस्था के उमड़े जनसैलाब ने शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। पिछले तीन दिन में प्रयागराज शहर में पंद्रह लाख से ज्यादा बाहरी वाहन मौजूद थे। पिछले पच्चीस दिन में शहर ने 43 करोड़ 57 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की आवाजाही का सामना करना पड़ा। बीते रविवार को करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। यह हालत तब है जबकि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान अभी बाकी है। प्रयागराज से तीन सौ किलोमीटर दूर कटनी में ही पुलिस को लाउडस्पीकर से एनाउंस कर ना पड़ रहा है कि फिलहाल प्रयागराज मत जाइये।

प्रयागराज शहर के भीतर आने के लिये सात रास्ते हैं और सातों पर ही ट्रैफिक का बुरा हाल है। पिछले 24 घंटे मलाका और इसके आसपास 20 किलोमीटर के पूरे एरिया में भयंकर जाम है। अयोध्या के बगल गोंडा जिले से रीमा शनिवार की शाम साढ़े सात बजे अपनी कार से चली थीं। रविवार की सुबह 11 बजे भी वह संगम नहीं पहुंच पाईं। बेला कछार में ही जाम के बीच फंसी रहीं।

चार किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालको को छह घंटे लग रहे हैं। हालात यह है कि जिस तरफ भी देखो श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता नजर आ रहा है।

जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन से प्रयागराज पहुंच  रहे हैं, उन्हें 12-12 किलोमीटर का सफर पैदल ही पार कर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बाइक से पहुंचाने की जो व्यवस्था की गई है उसमें भी लोगों की जेब ढंग से हल्की की जा रही है। एक दो किलोमीटर के फैंसले के लिये दो से तीन सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/