सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच अब इस शख्स से करेगी पूछताछ
मनोरंजन

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच अब इस शख्स से करेगी पूछताछ

Apr 19, 2024
45 Views

सलमान खान के घर फायरिंग करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार जांच में जुटी हुई हैं. फायरिंग के 3 दिन बाद की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और  सागर पाल को गिरफ्तार करने के बाद से ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगातार दोनों से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है । दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सुनील पाल को गिरफ्तार करने के बाद अब क्राइम ब्रांच के हाथ एक और शख्स लगा है । मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है । क्राइम ब्रांच को शक है की सोनू भी इस साजिश का हिस्सा है । सोनू को हिरासत में लेने के बाद अब उससे भी पूछताछ की जाएगी । मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शूटर सागर पाल के बारे में पता चला की वो गैंगस्टर की लाइफस्टाइल से प्रभावित था और अपने सपने को पूरा करने के लिए आपराधिक गिरोह के संपर्क में आया था. इस गिरोह में आने के बाद ही उसे सलमान खान पर फायरिंग करने का काम मिला था. आरोपियों को कहा गया था की बड़ा काम है अच्छा पैसा मिलेगा । मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनो आरोपी ने फायरिंग करने से 4 दिनो पहले ही पनवेल इलाके में सलमान खान के फार्म हाउस की 2 बार रेकी किया था. दोनों आरोपी terror फैलाना चाहते थे. क्राइम ब्रांच के मुताबित, आरोपी शूटर सागर पाल ने बिहार में बंदूक चलाने की प्रैक्टिस की थी. बता दें कि, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने terror फैलाने के लिए ही फायरिग की गई, ताकि मीडिया कवरेज ज्यादा से ज्यादा मिल पाए । मालूम हो कि सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए थे. वहीं घटना के 3 दिन बार दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच से गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के विक्की और सुनील के रूप में हुई है. दोनों का ताल्लुक बिश्नोई गैंग से मालूम पड़ता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *