कांग्रेस नेता ने मेरठ वासियों से की पद यात्रा में जुड़ने की अपील
- मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
- मेरठ वासियों से भारत जोड़ो यात्रा के जुड़ने की अपील
- नसीमुद्दीन : राहुल हुए जनता के सुख दुख में शामिल
- सलमान खुर्शीद :भारत की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है
मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में आगमन को लेकर नेता मेरठ आए हैं। इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस वक्त देश के मौजूदा हालात बद से बदतर हैं। महंगाई है , बेरोजगारी है, व्यापार नहीं है महिलाएं सुरक्षित नहीं है, किसान परेशान हैं। जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह सारी शिकायतें सरकार के सामने रखी तो सरकार ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया। और कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकालकर राहुल गांधी जनता के हर सुख दुख में शामिल हो रहे हैं। यह पदयात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। और 3 जनवरी को यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर पर एंटर होगी।