लोकसभा में लगातार हो रहे हंगामा को देखते हुए कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई से पहले ही आज लोकसभा स्पीकर ने इसकी चेतावनी दी थी लेकिन आग्रह और चेतावनी के बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इसके बाद उन्होंने चार सांसदों को निलंबित कर दिया।
आज सोमवार को कांग्रेस के जिन चार सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें रम्या हरिदास, मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन और ज्योतिमणि शामिल हैं। सदन में लगातार हंगामे, वेल में आकर तख्तियां लहराने और नारेबाजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल,अपनी कुछ मांगों पर चर्चा के लिये विपक्ष मांग करते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन करता चला आ रहा है। इस हंगामे की वजह से सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा था और इससे नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को विपक्षी दलों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस विषय पर वो चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं उस पर वह सदन में चर्चा कराने को तैयार हैं। यह सदन चर्चा और संवाद करने के लिए हैं, नारेबाजी करने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं।