
मेरठ का सौभाग्य है,अरुण गोविल उनके प्रत्याशी हैं-स्मृति ईरानी
- अरुण गोविल के पक्ष में माहौल बनना शुरू
- मतभेद भुलाकर सभी लोग अरुण के साथ लगे
- जनसंपर्क में मिल रहा है लोगों का भरपूर समर्थन
- लोकसभा महिला व वॉलिंटियर्स को स्मृति ने किया संबोधन
- मोदी ने चार का नारा दिया है तो कुछ सोच कर ही दिया है-अरुण
- कमी रह गयी तो पूछा जायेगा,राम के प्रति आस्था में कमी आ गई ?
भाजपा के मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल की जीत सुनिश्चित करने के लिये पार्टी ने जोर लगा दिया है। पीएम मोदी की रैली के बाद पार्टी की स्टार प्रचारक स्मृति इरानी ने मेरठ पहुंचकर भाजपाइयों में रक्त का संचार करने का काम किया। मेरठ में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिये मीडिया वॅार सेंटर स्थापित कर दिया गया है। यहां राधा गोविंद मंडप में लोकसभा वालिंटियर्स व महिलाओं में जोश भरने के लिये केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सभी से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही ।
विस्तार से देखिये 👇
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मेरठवासियों का सौभाग्य है कि उनके प्रत्याशी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल हैं। भाजपा की तेज तर्रार नेता स्मृति ईरानी ने सपा द्वारा बार बार प्रत्याशी बदलने पर भी तंज किया।
इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि मोदी जी ने यदि चार सौ पार का नारा दिया है तो इसके जरूर कोई मायने हैं। इसके अलावा यदि मतदान में कोई कमी रह गयी तो यह सवाल किया जायेगा कि क्या राम के प्रति आस्था में कोई कमी हो गई है।
इस मौके पर पायल अग्रवाल, प्रवेश त्यागी, अंजु वारियर, अंजली गुप्ता, प्रियंका रस्तौगी आदि भी मौजूद रहीं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/