पिलर से टकराना बना नाव डूबने का सबब
- नाव में कितने लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं
- बारह लोगों को बचा लिया गया है- डीएम दीपक
- पिलर से टकराने के कारण नाव बीच से टूटी
- बचने के लिये सवार लोगों ने खुद ही लगाई नाव से छलांग
- नाव में सात आठ बाइक भी लदी हुई थीं, सभी गंगा में समाई
- शिक्षक महेश का अभी तक कोई सुराग नहीं
मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह डूबी नाव के 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि बाकी की तलाश जारी है। शिक्षक व भीमनगर निवासी महेश का नाम लापता लोगों में होना होना बताया गया है। जबकि बाकी के नाम पत्ते तलाशे जा रहे हैं। हादसे का बड़ा कारण नाव का पिलर से टकराना बताया जा रहा है। टकराने के बाद नाव दो भागों में टूट गयी और सभी लोग पानी में गिर गये। नाव में सात आठ बाइक भी लादी हुई थीं। इस घटना की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू अभियान के लिये बुलाया गया है।