गुमशुदा हैं शहर विधायक रफीक अंसारी व महापौर सुनीता वर्मा
- बुनकर नगर में परेशान नागरिकों ने लगाए बैनर
- गुमशुदा हैं शहर विधायक रफीक अंसारी व महापौर सुनीता वर्मा
- पिछले चार माह से जलभराव से जूझ रहे हैं लोग
- पचास से ज्यादा भैंस डेयरी हो रही हैं संचालित
- डेयरी संचालक गोबर बहा रहे हैं नालियों में
- पानी का हो रहा है जबरदस्त दोहन, कोई देखने सुनने वाला नहीं
- मंगल दिवस पर नगर निगम में दंगल होने के आसार
जलभराव के कारण लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर, इस्लामाबाद आदि क्षेत्रों के बाशिंदे परेशान हो गये हैं। जनप्रतिनिधि चाहे वह शहर विधायक रफीक अंसारी हों या फिर महापौर सुनीता वर्मा…सभी ने इस तरफ से नजरें फेर ली हैं। इस आशय का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय नागरिकों ने इलाके में रफीक अंसारी व सुनीता वर्मा के खिलाफ लापता के बैनर लटका दिये हैं। नागरिकों का कहना है कि इन दोनों को ही चुनाव के दौरान ही देखा गया था, उसके बाद से ये इलाके के लिये लापता चल रहे हैं। बुनकर नगर व अन्य इलाकों की जनसमस्याओं को लेकर नगर निगम में मंगल दिवस पर दंगल होने का ऐलान किया गया है।
बुनकर नगर व इस्लामाबाद में पचास से ज्यादा भैंस डेयरी संचालित हो रही हैं। नगर निगम की तरफ से ही इन्हें सफाई के लिये सबमर्सिबल लगाये गये हैं लेकिन इनका प्रयोग गोबर नालियों में बहाने में किया जा रहा है। इन कारण नाली न नाले चोक हो गये हैं। जरा ही बरसात में ही सड़के नदी का रूप ले लेती हैं। इस समस्या को लेकर ही हाल ही में क्षेत्रीय पार्षद अहसान अंसारी के विरोध प्रदर्शन करने पर नगर निगम के प्रवर्तन दल के जवानों ने उन्हें हाथ पैर पकड़ कर हवा में लटकाये रखा था। वह नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा को बुनकर नगर ले जाकर वहां की समस्या दिखाना चाहते थे। बीते दिवस इलाके में इसके चलते शहर विधायक रफीक अंसारी व महापौर सुनीता वर्मा के लापता होने के बैनर टांग दिये गये।