चीफ प्रॉक्टर पर हमला, मेरठ कालेज के शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
94 Views
- मेरठ कालेज के चीफ प्रॉक्टर पर हुआ था हमला
- हमलावर ने ईंट मार कर किया लहूलुहान
- चीफ प्रॉक्टर के सिर में आये हैं छह टांके
- घटना के विरोध में शिक्षक परिसर में एकजुट हुए
मेरठ कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डा. हेमंत पांडेय को बीती शाम लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस द्वारा कोई समुचित कार्रवाई न करने का विरोध करते हुए आज मेरठ कालेज के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि हमलावर बाहरी युवक है, उसे जब कालेज के भीतर आने से रोका गया तो उसने चीफ प्रॉक्टर को घायल कर दिया। डा. पांडेय के सिर में छह टांके आये हैं।