मुख्यमंत्री धामी ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Spread the love
29 Views

दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना 

यह हमारी संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा हमला है – सीएम धामी 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

मुख्यमंत्री धामी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा हमला है। उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की आतंकी कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। “इस नृशंस कृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देश की एकता और अखंडता पर कोई आँच नहीं आने दी जाएगी।”