चेन्नई और लखनऊ की होगी भिड़ंत, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और हेड टू हेड समेत जानें सब
स्पोर्ट्स

चेन्नई और लखनऊ की होगी भिड़ंत, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और हेड टू हेड समेत जानें सब

162 Views

आईपीएल 2024 में आज (19 अप्रैल) मैच नंबर 34 चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीमों के बीच यह भिड़ंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. एक तरफ चेन्नई जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में बनाए रखना चाहेगी और दूसरी तरफ लखनऊ जीत के साथ टॉप-4 में आने की कोशिश करेगी । चेन्नई ने अब तक 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली है. दूसरी तरफ लखनऊ ने अब तक 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. चेन्नई ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि लखनऊ ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ शिकस्त झेली थी. तो आइए जानते हैं आज खेले जाने वाले मैच में चेन्नई और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. इसके अलावा आपको मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड की जानकारी भी मिलेगी । चेन्नई और लखनऊ की टीमें इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जहां बैटिंग करना मुश्किल होता है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमें फायदे में रहती हैं. यहां खेले गए 10 मैचों में सिर्फ 3 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इकाना में शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों और मैच बढ़ने साथ स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज यहां की पिच का बर्ताव कैसा होता है । अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को सामने रखकर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखी है. चेन्नई ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ 6 में से 3 मैच ही जीत सकी है. हालांकि घरेलू मैदान पर खेलना लखनऊ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. लेकिन फिर भी मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम लखनऊ पर हावी दिख सकती है । चेन्नई और लखनऊ की टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 3 भिड़ंत हो चुकी हैं. इन मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 में जीत दर्ज की, जबकि बाकी का एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि दोनों के बीच हुई पिछड़ी भिड़ंत में चेन्नई ने लखनऊ को शिकस्त दी थी । रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान । क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *