दवा कारोबार बचाने को कैमिस्ट एसोएशन ने खोला मोर्चा, सम्मेलन 13 को
-
ऑनलाइन दवा कारोबार से केमिस्ट हुए बेरोजगार
-
दवा कंपनी व चिकित्सकों की मिलीभगत जगजाहिर
-
अधिक एमआरपी पर मिल रही हैं दवाएं
-
चिकित्सक के अलावा अन्य कहीं नहीं मिली दवा
-
कई नामी गिरामी चिकित्सकों ने परिसर में ही स्टोर खोले
-
जनसामान्य का लूटना मजबूरी, सुनवाई नहीं
ऑनलाइन दवा कारोबार ने देश के करीब दो करोड़ लोगों को बेरोजगारी के दरवाजे पर ला खड़ा किया है। रही सही कसर उन चिकित्सकों ने पूरी कर दी है जिनकी दवा उनके अलावा अन्य कहीं नहीं मिलती। जाहिर है कि कुछ चिकित्सकों की मोनोपाली के चलते ऐसे में ये दवाएं रोगियों को ज्यादा कीमत पर मिलती हैं। चिकित्सक व दवा कंपनियों की मिलीभगत के चलते इन दवाओं पर एमआरपी अधिक डाल कर जनसामान्य की जेब पर डाका डाला जा रहा है। ऐसे हालात में होल सेलर एंड रिटेलर कैमिस्ट्स एसोसिएशन ने व्यापार बचाओ सम्मेलन का बिगुल बजा दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह सम्मेलन 13 फरवरी को गढ़ रोड मेरठ स्थित राधा गोविंद मंडप में आयोजित किया जायेगा।