सेंट्रल मार्केट प्रकरण-प्रभावित दुकानदारों ने सीएम योगी का खटखटाया दरवाजा
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ लखनऊ

सेंट्रल मार्केट प्रकरण-प्रभावित दुकानदारों ने सीएम योगी का खटखटाया दरवाजा

Spread the love
4,595 Views
  • सेंट्रल मार्कट ध्वस्त करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
  • परिषद ने ध्वस्तीकरण के लिये निविदा आमंत्रित की
  • डा.वाजपेयी के नेतृत्व में मिले व्यापारी नेता
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अध्ययन के बाद ही कुछ-योगी आदित्यनाथ

आखिर में शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की सारी आस प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर आकर टिक गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ध्वस्तीकरण के दिये गये आदेश की लटकी तलवार के बीच आज व्यापारियों ने सीएम योगी से लखनऊ पहुंच कर मुलाकात की। इस मुलाकात की व्यवस्था भाजपा के राज्स सभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कराई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को बेहद गंभीरता से सुना। और अंत में आश्वासन दिया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश का अध्ययन कर वह व्यापारियों को राहत पहुंचाने वाला कोई रास्ता तलाशने की कोशिश करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का क्या आदेश है, वह किन परिस्थितियों में दिया गया है और मौजूदा हालात क्या है,इसका पहले अध्ययन करना होगा।

 

दरअसल,  शास्त्रीनगर के 661/6 आवासीय परिसर में बने सेंट्र्ल मार्केट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में देरी को लेकर अदालत ने नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए परिसर को तीन माह में खाली कराकर दो सप्ताह में ध्वस्त करने का आदेश दिया था।
व्यापारियों की ओर से ध्वस्तीकरण का समय बढ़ाने और रिव्यू की याचिका लगाई गई थी। 28 अप्रैल को समय विस्तार की मांग पहले ही खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू याचिका भी खारिज कर दी। यह सुनवाई जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर. माधवन की पीठ ने की। पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद किसी प्रकार की राहत देने से इनकार कर दिया।

इस बीच, आवास एवं विकास परिषद पर कोर्ट की अवमानना का मामला भी बन रहा है। इसके चलते हाल ही में परिषद ने एक विज्ञापन जारी कर सेंट्रल मार्केट समेत अन्य निर्माणों को गिराने के लिये निविदा आमंत्रित की है। इस कार्य में 166.55 लाख रुपये व्यय आने का अनुमान है। इसके अलावा माधवपुरम में हुए ऐसे ही निर्माण के लिये भी निविदा आमंत्रित की गई हैं। 14 मई को ये निविदाएं खोली जायेंगी।

इन हालातों के बीच परेशान व्यापारियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी से भेंटकर सीएम योगी से मिलने की व्यवस्था करने की बात कही।  जिस पर मंगलवार सायं चार बजे का समय मुलाकात का तय हुआ था। डा. वाजपेयी के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधि मंडल में पीड़ित व्यापारी किशोर वाधवा,रजत गोयल, राजीव गुप्ता के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता व नवीन गुप्ता, संजय जैन शामिल रहे।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/