सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल जारी किया, 87.33 फीसदी बच्चे पास
सीबीएसई ने आज 12वीं बोर्ड के परीक्षाफल जारी कर दिये। शुक्रवार को जारी परीक्षाफल के मुताबिक इस साल परीक्षा में शामिल हुए 87.33 फीसदी बच्चे पास हो गये हैं। सीबीएसई ने तय किया है कि इस साल के रिजल्ट के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय डिवीजन की जानकारी नहीं दी जायेगी। आपसी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिये इस साल मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की गई है।
शुक्रवार को जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ सीबीएसई के बोर्ड के परीक्षार्थियों में रिजल्ट देखने की उत्सुकता जाग गई। यूं तो रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर देखे गये बावजूद इसके बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं अपने विद्यालयों में पहुंच गये। यहां पास होने वाले सभी छात्र छात्राओं ने खुशी का इजहार किया।
बता दें कि त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। 84.67% लड़के और 90.68% के साथ लड़कियां पास हुईं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप उमंग, डिजिलॉकर और बोर्ड की बेवसाइट पर देख सकते हैं।