भारतीय उड़ानों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच एक बड़ा हादसा होते होते बचने की खबर आ गयी है। इंडिगो एयरलाइन के सामने एकाएक ही कार आ गयी। प्रथम दृष्या जो लापरवाही सामने आयी है वह यह कि कार वहां तक पहुंच कैसे गये, हालांकि एयरलाइन का कार से टकराव नहीं हुआ। बहरहाल, इस पर जांच बैठा दी गई है। इस बीच, इंडिगो स्टाफ के लिये एक अच्छी खबर यह है कि यह एयरलाइन नवम्बर तक पायलटों के वेतन को पूरी तरह से बहाल कर देगी। कोरोना काल के दौरान यह काफी प्रभावित हुई थी। लॉकडाउन के बाद कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी। खबर है कि इंडिगो एयरलाइन अगस्त में 8 प्रतिशत वेतन बहाल कर सकती है, जो पहले नवंबर में प्रस्तावित 6.5 प्रतिशत थी।
73 Views