करनाल हाईवे पर नानू गांव में कैंटर ने बच्ची को कुचला, हंगामा
मेरठ आस-पास

करनाल हाईवे पर नानू गांव में कैंटर ने बच्ची को कुचला, हंगामा

123 Views

मेरठ करनाल हाईवे पर तेल से भरे टैंकर की चपेट में आने से एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई। चालक ट्रैक को साइड में खड़ाकर मौके से फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई। ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे।

सड़क हादसे में मारी गयी बच्ची का नाम नाजिश है। वह नानू गांव निवासी आस मोहम्मद की बेटी थी। वह आज गांव में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निकट सड़क पार कर रही थी कि तभी तेज गति से आ रहे तेल के टैंकर ने उसे कुचल दिया। नाजिश की मौके पर ही मौत हो गई।

(करनाल हाईवे पर शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाती पुलिस  👇)

बच्ची के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को मेरठ करनाल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंचे एसओ सरधना रमाकांत पचौरी व सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ भीड़ ने धक्का-मुक्की करने का प्रयास किया। वह शव को न उठने देने की बात बराबर कह रहे थे। थाना प्रभारी ने एसडीएम को फोन कर मौके पर बुलाने के लिए कई बार फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। हंगामे की सूचना पर ब्रजेश सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां पहुंचे पूर्व प्रधान नाजिम ने किसी तरह मृतक के परिजन व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस कैंटर को थाने ले आई है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *