कैग रिपोर्ट में शीशमहल व शराब नीति के घोटालों का खुलासा,केजरीवाल आये निशाने पर
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

कैग रिपोर्ट में शीशमहल व शराब नीति के घोटालों का खुलासा,केजरीवाल आये निशाने पर

Spread the love
31 Views
  • कैग की शीश महल व शराब घोटाले सदन में पेश
  • आम आदमी पार्टी का इससे पूर्व जोरदार हंगामा
  • आतिशी समेत 22 विधायक एक दिन के लिये निलंबित
  • सदन से जबरन बाहर निकाले गये, रिपोर्ट पेश
  • कैग रिपोर्ट पर ही  केजरीवाल ने शीला दीक्षित को था घेरा

दिल्ली विधानसभा में कैग की 14 में से दो रिपोर्ट आज पेश कर दी गई। शराब नीति से जुड़ी इस रिपोर्ट को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया है। अभी इस तरह की 12 और रिपोर्ट पेश होनी है। आज दिल्ली के नए विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। आज रिपोर्ट रखी जानी थी इससे पूर्व विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब व शहीद भगत सिंह के फोटो सीएम समेत मुख्य कार्यालयों से हटाने का विरोध करते हुए हंगामा किया था। इस पर आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों को पूरे दिन के लिये निलंबित करते हुए सदन से बाहर निकाल दिया गया।

बता दें कि जिस कैग रिपोर्ट को आधार बनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को निशाना बनाया था आज वही कैग रिपोर्ट आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के गले की फांस बन गयी है। कुल चौदह रिपोर्ट में से आज सिर्फ दो ही पेश की गई जो मुख्यमंत्री आवास (शीशमहल) और शराब नीति पर आधारित हैं। भाजपा ने इन्हीं दो मुद्दों को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा है।

दरअसल, कैग (CAG)  रिपोर्ट में ही ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ पर मुख्यमंत्री आवास (शीशमहल) के नवीनीकरण में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. बता दें कि यह वही बंगला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन करके कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी उसमें मिला लिया गया था।

दिल्ली विधानसभा में शराब घोटाले और ‘शीशमहल’ पर CAG की रिपोर्ट पेश कर दी गई है. इन रिपोर्ट्स को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया है. इन रिपोर्ट्स में कई बड़े खुलासे हुए हैं. एक तरफ शराब घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि शराब नीति में बदलाव से हजारों करोड़ का नुकसान हुआ तो वहीं, दूसरी तरफ ‘शीशमहल’ को लेकर बताया गया कि इसमें जरूरत से कहीं ज्यादा पैसे खर्च किए गए।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण दिल्ली विधानसभा में चल रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद AAP के सभी 12 विधायकों को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए गए विधायकों में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं।

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/