कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेट को लगाया 2.08 करोड़ का चूना
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2.08 करोड़ रुपये ठग लिये गये। यह ठगी डीपी पर नंदी के बेटे का फोटो लगाकर व्हाट्स एप के जरिये की गई। अकाउटेंट को मैसेज किया गया था कि ये नया नंबर है। मैं एक जरूरी मीटिंग में हूं, तुरंत 2.08 करोड़ रुपये दिये गये एकाउंट्स नंबर पर ट्रांसफर कर दो। कुछ समय बाद सारी पोल खुली तो अकाउटेंट के पैरों तले जमीन निकल गई। तुरंत ही कैबिनेट मंत्री को सूचित किया गया। उन्होंने साइबर क्राइम को इसकी जानकारी दी। ठगी के इस मामले की जांच के लिये पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं। अब उन बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है जिनमें यह मोटी धनराशि डाली गई है। मामला चूंकि कैबिनेट मंत्री से जुड़ा है लिहाजा कोई पुलिस अफसर साफ तौर पर कुछ बताने के लिये तैयार नहीं है।
दरअसल, रितेश श्रीवास्तव मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता के अकाउंटेंट हैं। दो दिन पहले साइबर अपराधियों ने वाट्सएप डीपी पर मंत्री नन्दी के बेटे की फोटो लगाई। इसके बाद उसी वाट्सएप से रितेश के मोबाइल पर संदेश भेजा। इसमें लिखा था कि वह जरूरी बिजनेस मीटिंग में व्यस्त है। यह उनका नया नंबर है, तुरंत रुपये भेजो। यह मीटिंग अभी काफी देर तक चलेगी। उन्हें कुछ रुपये की तत्काल जरूरत है। इसके बाद साइबर ठगों ने बैंक खातों के तीन नंबर भेजे। कहा, इसी पर रुपये ट्रांसफर कर दो।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/