बिजनेसमैन इरफान अली की हत्या, शव रजबाहे से बरामद
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

बिजनेसमैन इरफान अली की हत्या, शव रजबाहे से बरामद

Spread the love
6 Views
  • बिजनेसमैन इरफान की गोली मार कर हत्या
  • तीन अप्रैल से लापता थे इरफान अली
  • स्कूटी शव से पांच किमी दूर पाई गई
  • रजबाहे पर पड़ा मिला गोली लगा शव
  • हत्या के पीछे 17 लाख रुपये की कहानी 

मेरठ के भूड़बराल इलाके में बिजनेसमैन इरफान अली की गोली व चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। तीन अप्रैल से लपता बिजनेसमैन की स्कूटी शव से पांच किलोमीटर बरामद की गई है। इरफान अली बीआई कंडक्टर कॉपर वायर फैक्ट्री का मालिक थे। आज उन का शव घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बंबे से सड़ी गली अवस्था में बरामद की गई। इरफान के बेटे आमिर के मुताबिक इरफान के साथ जावेद नामक व्यक्ति भी काम कर रहा था। जावेद व उसके भाई पर कुल17 लाख रुपये बकाया है,यह धनराशि उधार ली गई थी। इसी धनराशि की वापसी को बनाये जा रहे दबाव में  यह हत्या की गई है। इफान की बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नामक फैक्ट्री थी। 

Follow us on 👇