मेरठ कॉलेज में चली गोलियां
- मेरठ कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच में चली गोलियां
- लगभग 2 से 3 राउंड की गई फायरिंग
- छात्रों को उठाने उठने आए थे बदमाश
- कॉलेज का परिसर बना अखाड़ा
मेरठ कॉलेज में भारी हंगामा , हंगामा ऐसा वैसा नही था। इस हंगामे में लात घुसों के साथ गोलियां भी चली। दरअसल बाहर से आए 10–12 बदमाशों ने कॉलेज के कुछ छात्रों को उठाकर ले जाने की कोशिश की। जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है।जिसमे कॉलेज के 3 से 4 छात्र घायल हो गए हैं। जिसके बाद कॉलेज का गेट बंद कर लिया गया और बदमाशों को अंदर ले लिया गया। सिर्फ 3 बदमाशों को ही कॉलेज प्रशासन कॉलेज के अंदर ले पाया और पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी बदमाश फरार हो गए हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि असल मामला क्या था बदमाश क्यों आए ,और छात्रों को उठाकर ले जाने की क्या वजह रही। ये सारी वारदात कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।