केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा
BREAKING राष्ट्रीय

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा

Spread the love
148 Views

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारकों के मंहगाई भत्ते में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने इजाफा करने का फैसला लिया है। महंगाई भत्ते में यह  वृद्धि 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दी गई है। इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारियों को फायदा होगा। 7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी माह का एरियर भी दिया जाएगा।

दरअसल, हर वर्ष मार्च माह में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार बढ़ोतरी करती है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 38 फीसदी से चार फीसदी  बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। यह फैसला एक जनवरी 2023 से लागू माना जायेगा।

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी के इस फैसले से सरकार के खजाने पर 12,815.60 करोड़ रुपये सालाना का बोझ आएगा। इस फैसले का फायदा 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यह वृद्धि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय फॉर्मूले के आधार पर की गई है। यदि इसी उदाहरण के रूप में समझा जाये तो अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक वेतन 25500 रुपये है। 38 फीसदी डीए के हिसाब से अभी उसे 9690 रुपये मिलता है। डीए  42 फीसदी होने पर महंगाई भत्ता बढ़कर 10,710 रुपये हो जाएगा। यानी हर माह 1020 रुपये वेतन बढ़ जाएगा।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/

1 Comment

  • Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *