मेरठ में खूनी संघर्ष, खरखौदा में दोहरा हत्याकांड, बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ में खूनी संघर्ष, खरखौदा में दोहरा हत्याकांड, बच्चों को लेकर हुआ था विवाद

126 Views
  • खरखौदा थाना इलाके में दोहरा हत्याकांड
  • बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
  • एक पक्ष से पुरूष व दूसरे से महिला की मौत
  • दोनों पक्षों की ओर से की गई फारयरिंग
  • रविवार रात इफ्तार के बाद हुआ खूनी संघर्ष
  • 13 लोगों को पुलिस ने किया नामजद
  • हत्या के बाद पुलिस के सामने भी भारी हंगामा

खरखौदा थाना इलाके में बच्चों के विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक महिला व पुरूष की जान चली गई। विवाद में एक पक्ष के युवक की हत्या कर दी गई। जबकि गुस्साए दूसरे पक्ष ने भी आरोपित की मां के सीने में गोलियां उतार दी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में भारी बवाल हो गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और एसपी देहात ने भारी फोर्स के साथ हंगामे पर काबू पाया और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों को नामज़द कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल खरखौदा थाना के गांव सलेमपुर के रहने वाले मेहराज के बेटे अमन का इकबाल के बेटे से विवाद हो गया था। जब दोनों के बच्चो ने सारी जानकारी घर पर दी तो दोनों के परिवार जन आमने सामने आ गये व झगड़े पर उतर आये। क्षेत्रवासियों ने किसी तरह मामला शांत कराया और सब अपने अपने घर को चले गये। लेकिन जैसे ही मेहराज रोज़ा इफ्तार के बाद मस्जिद मे मगरिब की नमाज के लिये गया तभी इकबाल का बेटा फिरोज ऊर्फ राहुल भी वहां पहुचां और सीधे मेहराज के सीने मे गोली मारकर फरार हो गया। जिसके बाद मेहराज की संतोष हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब विवाद हंगामे का रूप ले चुका था। मेहराज की हत्या के बाद परिवार जनों ने हंगामा कर दिया व कुछ लोग इकबाल के घर पहुंचे जहां उसकी पत्नी मिली उन्होने उसकी पत्नी अफरोज के सीने में गोली मारी और वहां से भाग निकले। एमसीसी हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान अफरोज की भी मौत हो गई।

दोहरे हत्याकांड की इस खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस टीम, एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ अरविंद चैरसिया, सीओ किठौर रूपाली राॅय सहित कई थानो की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साए दोनों पक्षों के लोग पुलिस के साथ ही हाथापाई पर उतर आये, शवों को मर्चरी के लिये न भेजने की मांग पर अड़ गये व महिलायें तो पुलिस की गाड़ी व एम्बुलेंस के आगे ही लेट गई। पुलिस ने किसी तरह उनको वहां से हटाकर मामला शांत कराया और दोनों शवों को पोस्मार्टम के लिये भेजा। लेकिन वहां भी दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये और विवाद की स्थिती बन गई गनीमत रही भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती के चलते विवाद थम गया।

कारण तो साफ है कि विवाद बच्चों को लेकर हुआ है लेकिन उसको लेकर भी अगल अलग चर्चाएं की जा रही हैं। खबर ये भी है कि शुक्रवार की नमाज़ के दौरान दोनों बच्चों के बीच कहासुनी हुई थी। बच्चों की लड़ाई में बड़े भी शामिल हो गये जिसके बात मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया था। लेकिन उस दिन क्षे़त्रवासियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था व दोनों अपने अपने घर को लौट गये थे। लकिन रविवार रात दोनों में उसी बात को लेकर फिर से विवाद छिड़ा व दानों की ओर से फायरिंग की गई। जिसमें 35 वर्षीय मेहराज व इकबाल की 45 वर्षीय पत्नी अफरोज को गोली लग गई। इसके अलावा ये भी चर्चा है कि इकबाल पक्ष ने पहले मेहराज को गोली मारी फिर मेहराज पक्ष को फंसाने के लिये इकबाल के बेटे राहुल ने अपनी मां अफरोज को गोली मार दी और सारा इल्जाम इकबाल पक्ष पर डाल दिया। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है दोनो के बच्चे आपस में खेल रहे थे इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर थूक दिया और बात बिगड़ गई। जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेहराज के बेटे ने दुकान से सामान लिया था पैसे देने को लेकर दोनों मे विवाद शुरू हो गया।

दो हत्याओं के बाद गांव मे गम और दहशत का माहौल बन गया था। गांव से लेकर अस्पताल तक बवाल था। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कर कार्रवाई शुरू की तो दोनो पक्ष के पुरूष फरार हो चुके थे। घरों में सिर्फ महिलायें थी हालाकिं अब पुलिस कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया खरखौदा के गांव सलेमपुर में एक ही समुदाय के दो पड़ोसी परिवारा रहते हैं। दोनों के बच्चों के खेलने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। बड़े भी बीच में आ गये जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। जिसमें मेहराज की मौत पहले ही हो गई थी जबकि अफरोज की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। मामले में पुलिस ने स्वंय संज्ञान लिया है किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। दोनों ही परिवारों के पुरूष मौके से फरार हैं। उप निरीक्षक मुनेश सिंह चौकी प्रभारी बिजली बंबा थाना खरखौदा की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमे मेहराज ( मृतक), सरताज, फैजान पुत्र फारुख, अल्तमश पुत्र सरताज, खालिद, बामिक पुत्र आबिद, इकबाल पुत्र बारी, अफरोज पत्नी इकबाल, फिरोज ऊर्फ राहुल पुत्र इकबाल, जुनैद ऊर्फ जुन्नी पुत्र इकबाल, यामीन पुत्र अलाउद्दीन, उम्रदराज पुत्र अलाउद्दीन, साबिर पुत्र अलाउद्दीन शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *