भाकियू की 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की घोषणा
BREAKING उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर

भाकियू की 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की घोषणा

471 Views

मुजफ्फरनगर के जागाहेड़ी टोल पर चल रही भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत प्रशासनिक अफसरों के आश्वासन पर समाप्त करने के साथ ही भाकियू ने 26 जनवरी को भारत बंद का आह्वान कर दिया है। साथ ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करने की भी घोषणा कर प्रशासन को सकते में डाल दिया है। भाकियू ने किसानों से जुड़े तमाम मामलों को लेकर भी सरकार पर आक्रमण किया है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर में जागाहेड़ी टोल पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों की अनेक मांगो को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया था। राकेश टिकैत ने इस मौके पर एडीएम प्रशासन को किसानों की समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को कमजोर बनाने का काम कर रही है। सरकार के लोग किसानों की जमीन कब्जाने के कोशिश में लगे हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि काफी लंबे समय से पीनना हाईवे पर पुल या अंडरपास बनवाने को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका तुरंत समाधान किया जाए। इसके अलावा गन्ना मूल्य 450 प्रति कुंतल से कम स्वीकार नहीं है। किसानों को बिजली फ्री की घोषणा के बावजूद बिल देना पड़ रहा है व नए कनेक्शन में काफी खर्च करना पड़ रहा है जो नाइंसाफी है। डीजल सहित किसान यंत्रों, खाद, बीज पर किसानों को छूट की व्यवस्था होनी चाहिये।

इसके अलावा मासिक किसान दिवस में जिलाधिकारी, एसएसपी सहित किसानों के सक्षम अधिकारी उपस्थित होने चाहिए। आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, इनका समाधान तुरंत निकाला जाना चाहिये। अधिकारियों के आश्वासन के बाद महापंचायत के समापन के साथ ही धरना भी समाप्त कर दिया गया है।

राकेश टिकैत ने कहा कि इसके विरोध में हम 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करेंगे। 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आव्हान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है। किसान भी उस दिन भारत बंद का हिस्सा बनेगा. किसान की खेत बंद की कॉल भी है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *