बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भाजपा पर भड़क उठे। सारण में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष द्वारा हंगामा करने पर नीतीश कुमार पूरे तैश में आते हुए नजर आये। नीतीश ने भाजपा सदस्य की ओर उंगली करते हुए कहा कि शराबबंदी के समय पक्ष में थे, क्या हो गया है अब तुमको..अरे ए ..तुम बोल रहे हो ?
दरअसल सदन में सत्र के दौरान सारण में जहरीली शराब से मौत पर विपक्षी दल सरकार को घेर रहे थे। शराबबंदी को फेल बताते हुए मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे थे। इस पर नीतीश उखड़ गए। उन्होंने भाजपा सदस्य की ओर उंगली उठाकर कहा कि शराबबंदी के समय पक्ष में थे। क्या हो गया तुमको, अरे ए…तुम बोल रहे हो ? इसका मतलब है कि तुम ही लोग गड़बड़ कर रहे हो।
मुख्यमंत्री की इस तेवर के बाद भाजपा भी आर-पार के मूड में आ गई है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही से प्रतिपक्ष के नेता की बातों को हटाना और मुख्यमंत्री का इस तरह भाजपा विधायकों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगने के लिये कहें।
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/