एक ओर संविधान बचाने वाले, दूसरी ओर बदलने वाले-अखिलेश यादव
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

एक ओर संविधान बचाने वाले, दूसरी ओर बदलने वाले-अखिलेश यादव

Spread the love
204 Views

इंडिया व विपक्ष पर नहीं, मणिपुर पर बोले भाजपा

आरएसएस व भाजपा की विभाजन नीति से जल रहा मणिपुर

इंडिया से वे लोग डरे हुए हैं, खिसिया रहे हैं- अखिलेश

ध्यान भटकाने को भाजपा कुछ भी कर सकती है-यादव

कंरट से मरे कावड़ियों के परिवार को मिले एक एक करोड़ रुपया

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष व इंडिया पर कोई टिप्पणी करने से पूर्व भाजपा को मणिपुर की घटना पर बोला चाहिये। यदि वह नहीं बोलते हैं तो समझ लेना चाहिये कि मणिपुर आरएसएस व भाजपा की विभाजन नीति के कारण आज जल रहा है। जहां तक बात लोकसभा चुनाव की है तो इस बार जनता देखेगी कि एक और वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर वे लोग हैं जो संविधान को बदलना चाहते हैं। वे लोग डरे हुए हैं, खिसिया चुके हैं। मेरठ के किठौर में हुई घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये, लेकिन इतना भी ध्यान रखना चाहिये कि भाजपा कुछ भी कर सकती है, एक मुद्दा दबाने के लिये वह दूसरा मुद्दा ला सकती है। 

मेरठ पहुंचे अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जिन कावंडियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फूल बरसाते हैं, उनकी करंट लगने से मौत हो जाती है, उनके आश्रितों को कम से कम एक करोड़ रुपया मुआवजा मिलना चाहिये। 

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *