अरुण गोविल “सीता” और “लक्ष्मण” के साथ आज करेंगे रोड शो, स्वागत की तैयारी
BREAKING मुख्य ख़बर मेरठ

अरुण गोविल “सीता” और “लक्ष्मण” के साथ आज करेंगे रोड शो, स्वागत की तैयारी

125 Views

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर सोमवार को अयोध्या जैसा नजारा देखने को मिल सकता है। धारावाहिक रामायण के चर्चित कलाकार दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल के लिये वोट मांगेंगे। सीता व लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले ये दोनों कलाकार सोशल मीडिया के जरिये लोकसभा सीट के मतदाताओं से अरुण गोविल के पक्ष में मतदान करने की अपील पहले से ही करते आ रहे हैं। सोमवार को तीनों मनसा देवी मंदिर से शुरू होने वाले रोड शो करेंगे।

वह पल अभी भी लोगों की आंखों के सामने है जब 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये कलाकार भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के रूप में नजर आये थे।  इससे पहले 37 वर्ष हुए दिखाये गये रामायण सीरियल ने जनमानस को भावविभोर कर दिया था। राम मंदिर माहौल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट देकर भाजपा फिर से राममय माहौल में तड़का लगाने की कोशिश में है।

जहां तक बात अरुण गोविल के चुनाव प्रचार की है तो सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी, मशहूर गायक कैलाश खेर, सोनू निगम,  जलोटा, हंसराज हंस, लखबीर सिंह लक्खा, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, योगेंद्र चौहान आदि संदेश भेज रहे हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *