त्यागी समाज के आगे भाजपा हुई नतमस्तक- श्रीकांत त्यागी
- दीपक हत्याकांड मामले में 5 नवंबर को मेरठ जाम
- धरने के दौरान श्रीकांत त्यागी ने सुनाई आप बीती
- श्रीकांत त्यागी को मिली रिहाई ,धरना समाप्त
- धरने के दौरान भाजपा का बहिष्कार
श्रीकांत त्यागी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मेरठ कमिश्नरी पर दिया जा रहा धरना आज समाप्त हो गया। धरना समाप्ति के मौके पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि गांव की भाषा में उस महिला से बोले गये वाक्य को कुछ इस तरह से पेश किया गया जैसे श्रीकांत त्यागी कोई आतंकवादी हो, गिरफ्तारी पर तीन लाख का इनाम भी ऐसे दिया गया जैसे पुलिस ने आतंकवादियों के कमांडर को गिरफ्तार कर लिया हो। आनन फानन में पच्चीस हजार रुपये का इनाम और गैंगस्टर लगा दिया गया। त्यागी समाज की नोएडा में हुई रैली को देख भाजपा के पांव उखड़ गये। भाजपा त्यागी समाज के आगे नतमस्तक हो गयी। अब अगर त्यागी समाज तय करेगा तो वह नये रूप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। दो माह से चला आ रहा धरना इसके साथ ही भले ही समाप्त कर दिया गया हो लेकिन इस सवाल के साथ कि यह धरना श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी व अन्य परिजनों के पुलिस उत्पीड़न के नाम पर शुरू किया गया था, उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है फिर यह धरना श्रीकांत की रिहाई पर समाप्त क्यों कर दिया गया। हालांकि इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि यदि परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव निवासी दीपक हत्याकांड की सही जांच नहीं हुई तो 6 नवम्बर को मेरठ जाम किया जायेगा।