रोहटा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
उत्तर प्रदेश मेरठ

रोहटा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

6 Views
  • खुशी स्टेशनरी को बदमाशों ने बनाया निशाना
  • बुलेट सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
  • बन्नू मिया कालोनी में राकेश तोमर निशाने पर 
  • दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई
  • पत्नी बबीता ने किसी तरह फायरिंग से खुद को बचाया

पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद बदमाशों के हौंसले बुंलद हैं। मेरठ में रोहटा रोड स्थित बन्नू मिया कालोनी में बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाशों ने राकेश तोमर के घर को निशाना बनाते हुए जमकर फायरिंग की। घर में ही बनी दुकान पर बैठी राकेश की धर्मपत्नी बबीता तोमर ने किसी तरह नीचे लेटकर अपनी जान बचाई। राकेश तोमर की यहां खुशी स्टेशनरी नाम से दुकान है। बदमाशों के जाने के बाद बबीता ने पति राकेश को फोन किया जिस पर वहां पुलिस पहुंच गई।

विस्तार से देखिये 👇

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर दोनों बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। इस बारे में राकेश तोमर द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में बुलेट सवारों के नाम निशुल तोमर पुत्र संजव तोमर निवासी कालोनी गोल्ड कोस्ट रोहटा रोड व प्रथम शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी बागपत को नामजद किया है। देखिये वह सीसीटीवी फुटेज जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू करदी है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *