106 Views
साढ़े चार हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाला एक बार फिर से सुर्खी में आ गया है। सुर्खी का कारण बनी है वह घटना जिसमें बाइक बोट बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स में से एक को बीती रात चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया। इस घटना के बाद उन चार लोगों में दहशत है जो पिछले साढ़े तीन साल से अपने पैसे की आस लिये हुए धरने पर बैठे हुए हैं। हिंदुस्तान के इतिहास का यह दूसरा सबसे लंबी अवधि वाला धरना है। पहले नंबर पर लंबी अवधि से धरनारत होने के मामले में मुजफ्फरनगर के विजय मास्टर जी पहले पायदान पर हैं। जीरो टालरेंस नीति के दौरान माना जा रहा है कि प्रकाश में आया यह सबसे बड़ा घोटाला है। बावजूद इसके पांच लाख के इनामी व रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बावजूद बाइक बोट घोटाले के सूत्रधार कहे जाने वाले विजेंद्र हुड्डा को अग्रिम जमानत मिल गयी है….16 जनवरी 2023 तक। गंभीर सवाल बनता है आखिर कैसे ?
विस्तार से देखिये 👇
आपको याद होगा कि करीब चार साल पहले गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर कंपनी ने बाइक बोट नाम से बेहद लुभावनी स्कीम लांच की थी। इसमें निवेशक को करीब 61 हजार रुपये कंपनी को देने थे जिसकी एवज में कंपनी ओला व उबेर की तर्ज पर बाइक सड़क पर उतारती। बदले में हर माह करीब दस हजार रुपये निवेशक को मिलने थे। बाइक बोट की लांचिग में दो आईपीएस अफसरों की भूमिका भूमिका भी संदिग्ध रही है। माना जाता है कि इन लोगों द्वारा लांचिग किये जाने से लोगों का बाइक बोट के प्रति विश्वास बढ़ा और उन्होंने अपने गाड़े खून पसीने की कमाई इन जालसाजों को सौंप दी। बाइक बोट घोटाले को फर्स्ट बाइट उस समय से लगातार उठाता आ रहा है जब मीडिया ने इस तरफ से आंख मूंद ली थी। इस महाघोटाले में अब तक मास्टर माइंड संजय भाटी समेत 26 लोग जेल में हैं जबकि संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल, भूदेव व विजेंद्र हुड़ा पुलिस पकड़ से बाहर चले आ रहे हैं। गिरफ्तारी के लिये बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हो चुका है, साथ ही इन तीनों पर ही पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। बावजूद इसके पिछले दिनों विजेंद्र हुड्डा को 16 जनवरी तक अग्रिम जमानत मिल गयी है। इस मामले में अब तक 118 मुकदमें दर्ज हैं।
इस बीच, इस ठगी का शिकार हुए मुन्ना बालियान, अरूण पालीवाल, अजेंद्र कुमार व संदीप शर्मा गौतमबुद्धनगर कोट गांव स्थित बाइक बोट कार्यालय पर इस आस से धरनारत हैं कि उन्हें कभी तो न्याय मिलेगा। उन्हें बराबर धमकियां भी मिल रही हैं। बीती रात जिस गार्ड को चाकू मार कर लहूलुहान किया गया उसका नाम लोकेश कुमार है। इस बिल्डिंग में आठ गार्ड हैं। ये गार्ड भी इस आस में वहां ड्यूटी निभा रहे हैं कि कभी तो उन्हें भी वेतन मिलेगा।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/