
बड़ा फैसला-31 मार्च के बाद 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा तेल
देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिये सरकार ने कड़ा मन बना लिया है। इसके लिये कुछ कठोर फैसले भी किये गये हैं। इस कड़ी में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में 15 साल से पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो ऐसे वाहनों की पहचान करेगी।
इसके अलावा प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली के बड़े होटलों, बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली एयरपोर्ट, बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट्स को तुरंत अपने यहां प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। इसके अलावा क्लाउड सीडिंग के लिए हमें जो भी अनुमति चाहिए, हम लेंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जब दिल्ली में गंभीर प्रदूषण हो, तो क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराई जा सके और प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
विस्तार से देखिये क्या बताया पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 👇
दरअसल दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सिरसा ने अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सरकार दिल्ली में खाली जगहों पर पेड़-पौधे लगाएगी।
प्रदूषण पर रोकथाम की पहल के तहत उठाये गये इन कदमों को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विशेष रूप से उन वाहनों के लिये भी जो पंद्रह साल पुराने हो चुके हैं बावजूद दिल्ली की सड़कों पर धडल्ले से दौड़ रहे हैं। इन वाहनों को या तो जब्त किया जायेगा या फिर राजधानी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।
बता दें कि मौजूदा वक्त में एनसीआर में डीजल वाहनों की उम्र दस वर्ष जबकि पेट्रोल दोपहिया वाहनों की आयु पंद्रह वर्ष निर्धारित की गई है। प्रदूषण को रोकने के लिये इस समय अवधि में आने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जानी है। यह बात और है कि इन वाहनों को स्क्रैप में तब्दील करने के लिये जो सेंटर बनाये जाने प्रस्तावित किये गये हैं, अभी वे भी पूरे नहीं हो पाये हैं। यही कारण है अपनी आयु पूर्ण कर चुके वाहनों पर कोई रोकटोक फिलहाल लगती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली सरकार के ताजे फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब इस दिशा में जरूर ठोक कदम उठाये जायेंगे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/