योगी सरकार का बड़ा फैसला, विरोध को देखते हुए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 रद्द
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर लखनऊ की सड़कों पर दो दिन से उतरे हुए युवाओं के भारी विरोध के बाद योगी सरकार ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द कर दिया है। पुलिस विभाग की इस सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये यूपी सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स के साथ ही जिला स्तर पर पुलिस प्रशासन को मुस्तैद किया था। बावजूद इसके परीक्षा का पेपर पहले ही बाजार में गया। यह पेपर रेवड़ी के भाव खूब बिका। इसके विरोध में पिछले दो दिन से युवा लखनऊ में सड़क पर उतरे हुए हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई। अब यह रद्द परीक्षा आगामी छह माह के भीतर कराने की बात कही गई है।
इस पेपर लीक प्रकरण की विशेष बात यह भी रही कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार पेपर लीक होने से इनकार कर रहे हैं। इसके पीछे वह अखिलेश यादव को देखते आ रहे थे। अब सीएम योगी ने इसे निरस्त कर दिया है। सोशल मीडिया पर यह सवाल ट्रेंड कर रहा है कि जब यह पेपर लीक ही नहीं हुआ (केश्व प्रसाद मौर्य के मुताबिक) तो इस परीक्षा को रद्द क्यों किया गया है। विपक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव पेपर लीक को लेकर योगी सरकार पर खासे हमलावर हैं।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 24, 2024
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आगामी छह माह में पूर्ण शुचिता के साथ यह परीक्षा आयोजिक की जाएगी। पेपर लीक करने के मामले में वे लोग हैं जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया है। कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि बाकी की तलाश जारी है।
परीक्षा रद्द होने की खुशी में उछलते युवा 👇
#WATCH | Uttar Pradesh | Candidates in Lucknow celebrate as CM Yogi Adityanath announces cancellation of UP Police constable civil police exams 2023 and orders conducting of re-examination within next 6 months. pic.twitter.com/RCWJS8UBDd
— ANI (@ANI) February 24, 2024
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/