
पंजाब सरकार के खिलाफ भाकियू ने आंदोलन,फूंका पुतला
- शंभू खनौरी से किसानों के तंबू जबरन हटाये
- पंजाब सरकार ने 13 माह से बने अवरूद्ध हटाये
- भाकियू ने पंजाब सरकार का मेरठ में पुतला फूंका
- एमएसपी पर गारंटी कानून से कम पर समझौता नहीं-अनुराग
- जल्द ही अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
एमएसपी पर गांरटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू खनौरी पर तेरह माह से चले आ रहे आंदोलन को पंजाब सरकार द्वारा जबरन हटा दिये जाने का बाद किसानों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी के सामने पंजाब सरकार का पुतला फूंकते हुए अपनी नाराजगी जताई।
इसके बाद जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन दिया। भाकियू का कहना है कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान न हुआ तो देश भर में अनिश्चितकालीन आंदोलन एक बार फिर शुरू कर दिया जायेगा।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/