
सात जनवरी के विरोध प्रदर्शन की तैयारी में भाकियू ने कमर कसी
भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना मूल्य व अन्य लंबित समस्याओं को लेकर सात जनवरी को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि धरना प्रदर्शन के दौरान कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिलता है तो कलेक्ट्र्टे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा। इस आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिये भाकियू जिलाध्यक्ष लगातार गांवों में जनसंपर्क करने में लगे हैं।
सात जनवरी को यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय आह्वान पर किया जा रहा है। यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिटौली, सदरपुर, रामराज, डुंगरावली, आदि लगभग आधा दर्जन ग्रामों में किसानों संग बैठक कर सभी से विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि तीसरा माह वर्तमान पेराई सत्र का चल रहा है परन्तु प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। इसके अलावा हिंडन नदी के कारण उसके किनारे पर बसने वाले गांवों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी फैल रही हैं। इसकी रोकथाम के उपाय किये जाने बेहद जरूरी हैं।
भारतीय किसान यूनियन जिन अन्य मांगों को लेकर सात जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी उनमें गन्ना भुगतान, बिजली व सिंचाई समेत अन्य मांगें शामिल हैं। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि वह शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे, इस दौरान अफसरों को उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका समाधान करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी वहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।
इन बैठकों में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अलावा हर्ष चहल, मोनू, कपिल प्रधान, जय बहादुर, मुनेश, ऋषिपाल, हरेंद्र , नरेश , आदि मौजूद रहे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/