पेटीएम इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान, आरबीआई का बड़ा एक्शन
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

पेटीएम इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान, आरबीआई का बड़ा एक्शन

250 Views

भारतीय रिजर्व बैंक ने दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम को कड़ा झटका दे दिया है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नये ग्राहक जोड़ने की मनाही कर दी है। अब इसके बाद किसी भी तरह के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा। हां, ग्राहक अपने खाते से पैसा जरूर निकाल सकेंगे। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद रिजर्व बैंक ने नियमों का उल्लंघन पाते हुए यह प्रतिबंध लगाया है।

इस प्रतिबंध के बाद कस्टमर अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे। वॉलेट, फास्टटैग और एनसीएमसी कार्ड को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा।यानी अब किसी भी तरह का डिपाजिट मान्य नहीं होगा। आरबीआई ने स्पष्ट कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब किसी भी कस्टमर से पैसा जमा नहीं करवाए। 29 फरवरी के बाद से ही किसी भी कस्टमर के अकाउंट में किसी भी तरह के डिपॉजिट को मान्य नहीं किया जाएगा। भले ही यह पैसा वॉलेट, फास्टटैग या किसी भी अन्य प्रीपेड सिस्टम के माध्यम से लिया गया हो।

रिजर्व बैंक ने बताया है कि उक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। रिपोर्ट से पता चला कि बैंक कई वित्तीय नियमों के अनुपालन में लगातार असफल रहा है। इसके अलावा भी कई तरह की अनियमितताएं पाईं गईं। इनकी जांच की जा रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिए कि वह फिलहाल कोई भी नया कस्टमर न जोड़े। अलबत्ता कस्टमर अपने सेविंग्स, करेंट, प्रीपेड, फास्टटैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के पैसे निकाल सकेंगे।

इन सब के बीच रिजर्व बैंक ने भले ही सभी बैंकिंग सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं लेकिन पैसा ट्रांसफर करने की सुविधाएं देनी होंगी। इनमें एईपीएस (AEPS), आईएमपीएस (IMPS), बीबीपीओयू (BBPOU) और यूपीआई सुविधाएं शामिल हैं। आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट जल्द से जल्द बंद करने के निर्देश भी दिए हैं। सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स को सेटल करने के लिए बैंक को 15 मार्च तक का समय दिया गया है।  इसके बाद कोई भी ट्रांजेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आरबीआई के इस निर्देश को पेटीएम के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *