प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार
इस समय देश में हर जगह बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। स्कूल,कॉलेज से लेकर ऑफिस और घरों तक लोग बसंत पंचमी बनाने में मगन हैं। यहां हम बात कर रहे हैं शताब्दी नगर स्थित प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल की जहां हर एक त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज भी बसंत पंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस सुनहरे मौके पर नर्सरी से कक्षा यूकेजी तक के बच्चे पतंग लेकर आए। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों ने क्राफ्ट कार्य के माध्यम से पतंगे बनाई। इस दौरान सुमन शर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न गानों पर नृत्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्यागी ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक शशि प्रकाश शर्मा तथा राजीव शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/
1 Comment
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.