अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर व नूतन ठाकुर को दिये नोटिस
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर व नूतन ठाकुर को दिये नोटिस

328 Views

सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने लखनऊ के सिविल जज, सीनियर डिवीजन कोर्ट में पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी एक्टिविस्ट पत्नी डॉक्टर नूतन ठाकुर के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमे दर्ज करा दिये हैं। अवनीश अवस्थी का कहना है कि दोनों ने बिना किसी आधार के एक प्रकरण से जोड़कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। उन्होंने  अदालत से मांग की है कि मामले में चल रही सभी खबरों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अमिताभ और नूतन भविष्य में भी उन पर कोई टिप्पणी न करें। बिना प्रतिवादी को सुने कोई आदेश देने से पहले सिविल जज सीनियर डिवीजन ने अमिताभ व नूतन ठाकुर को नोटिस जारी कर दिया है।  21 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होगी।

इस प्रकरण का एक पहलू यह भी है कि अवनीश अवस्थी द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सारे प्रकरण पर खेद जताते हुए एक्स से पोस्ट हटा ली थी। अमिताभ ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वह अखबार की कटिंग के आधार पर कहा था।

दरअसल, यह प्रकरण उस वक्त तेजी से सुर्खी बन गया जब 24 सितम्बर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक न्यूजपेपर की कटिंग एक्स पर शेयर की। इस कटिंग में कहा गया था कि यूपी के पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड की कोठी से पचास करोड़ चोरी हो गये हैं। मामला चूंकि प्रभावशाली अफसर से जुड़ा है लिहाजा चारों तरफ सन्नाटा है। अखिलेश ने कैप्शन में लिखा- रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है।

25 सितंबर को पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर इस मामले में कूद गये। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अवनीश अवस्थी का खुलकर नाम लेते हुए इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग कर दी। उन्होंने एक पत्र सीएम योगी को भी इस  बाबत  लिखा।

उधर, अवनीश अवस्थी ने अपना नाम जोड़े जाने व अफवाह फैलाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उनकी कोई कोठी नहीं हैं। उनकी छवि खराब करने के लिये इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। इसमें जो भी लिप्त होगा,सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अवनीश अवस्थी ने लिखा कि उनके संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और ‘यूट्यूब’ पर उनके खिलाफ कई झूठे आरोप लगाकर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वह अपने करियर की शुरुआत से ही अपने काम के प्रति समर्पित रहे हैं। सिविल सेवा में उनका 37 साल का करियर बेदाग रहा है, इसलिए जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे दुर्भावना पूर्ण प्रयास और तथ्यों से परे, बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाना ठीक नहीं है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अवनीश अवस्थी ने यह भी लिखा कि वह शरारती तत्वों को सलाह देते हैं कि वे आगे से झूठे दावे फैलाने से बचें, क्योंकि वह पहले से ही ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी को तीसरी बार सेवा विस्तार मिला है। सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए अवनीश अवस्थी को 28 फरवरी 2025 तक तैनात किया गया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *